स्थानिक बैदपुरा मे प्राथमिक वैद्यकीय तपासनी का आयोजन.


अकोला दि. 4 मई 20  - अकोला शहर के कुल कोरोना बाधित मरीज मे सबसे ज्‍यादा संख्‍या बैद पुरा व मोमीनपुरा ये भाग की है इसी के साथ यह भागो मे कोरोना से मरनेवालों की संख्‍या भी बहूत होने की वजह से अकोला शहर को रेड झोन में डालने के साथ-साथ यहां लॉकडाउनकी अवधी भी बढा दी गई है. यह परिस्थिती अगर नही सुधरी तो भविष्‍य में कोरोना पेशंट व कोरोनासे होनेवाली मृत्‍यु तथा लॉकडाउनकी अवधी बढाए जाने की शक्‍यता बहूत अधिक है.
          कोरोना संक्रमीत क्षेत्रों में रहनेवाले नागरिकोने खुदहोकर कोरोना के जैसे लक्षण दिखनेवाले नागरिकोंकी जानकारी महानगरपालिका को देना यह बहूतही आवश्‍यक है यह जानकारी छुपाकर रखना या सरकारी कर्मचारीयोको सहकार्य न करना इससे शहर में कोरोना संक्रमीतों संख्‍या व इससे होनीवाली जानहानि मे दिनप्रतिदीन वृध्‍दी होसकती है. इसलिए इस काममे जनजागृती करने के लिए व कोरोनासे लडने के लिए जनसहभाग होना बहूतही जरूरी है. मानवता के नाते बैदपुरा व शहर के प्रायव्‍हेट डॉक्‍टर, मेडीकल दुकान मालक व सामाजिक कार्यकर्ताओंके सहकार्य से अकोला महानगरपालिका व्‍दारा कल दि. 3 मई को शाम 7 से रात 10 बजे तक फतेह चौक स्थित सांगलीवाला शोरूम के सामने प्राथमिक आरोग्‍य जांच के काम की शुरूवात की गई जिसमे बैदपुरा के नागरिको की सर्दी, बुखार, खांसी व गले संबंधीत बीमारीयों की जांच की शुरूवात की गई पहले दिन लगभग 200 नागरिकोंकी और दि. 4 मई को लगभग 180 नागरिकों की जांच की गई व दवाईयों का वितरण किया गया इसीप्रकार जांच के दौरान आवश्‍यकता पडनेपर नागरिको को अलगीकरण  करने के लिए रामदास पेठ स्थित आबासाहेब खेलकर सभागृह व जि.प.उर्दु शाला मे व्‍यवस्‍था की गई है.
अकोला शहर के सभी नागरिकों से महानगरपालिका प्रशासन व्‍दारा आवाहन किया गया है कि, अकोला शहर में कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए आपके पास अगर कोरोना जैसे लक्षण दिखनेवाले  मरीज की जानकारी है तो महानगरपालिका के टोल फ्री नंबर व हेल्‍पलाईन नंबर 18002335733, 0724-2434412, 0724-2423290, 0724-2434414, 0724-2430084 ईन नंबरोंपर जानकारी देकर सहकार्य करे. जानकारी देनेवाले व्‍यक्‍ती का नाम गुप्‍त रखा जाएगा.    
          वैद्यकीय तपासणी में डॉ.झिशान हुसैन, डॉ.नजर शेख, डॉ. इमरान अहमद, डॉ.इमरान तैबानी, डॉ.दाउद आमीन, डॉ.सादिक, डॉ.अहमद, डॉ.मिर्झा, डॉ.वासिक अली, डॉ.फराज, डॉ.शहजाद, डॉ.शाकीर पठाण, डॉ.अजहर परवेज, डॉ.आसिफ हालादी, डॉ. असलम ईनके व्‍दारा तपसनी के काम करे जा रहे है, इसीके साथ सामाजिक कार्यकर्ता मेहबूब खान (मब्‍बा पहेलवान), हाजी मदाम साहेब, जावेद खान मिया खान, मजहर खान, शकूर खान लोधी, सलीम खान, प्रमोद कृपलानी (वर्षा मेडीकल) कच्‍ची मेमन जमात के अध्‍यक्ष जावेद जकेरिया, बिलाल ठेकीया, शफी सुर्या, अनीस हालारी, मुश्‍ताख रस्‍सीवाला, फिरोज दर्या, संजरी पेन्‍ट्स , ईनके सहकार्य मिला है.

Comments

Popular posts from this blog

शहरातील व्यासायिकांनी सम आणि विषम दिनांकाप्रमाणे दुकाने उघडावी – संजय कापडणीस मनपा आयुक्त.

कोव्हीड-19 रूग्णांसाठी बेड उपलब्धतेची माहितीसाठी मनपातील कोव्हीड मदत कक्षात संपर्क साधावे.